उत्तर प्रदेश के नोएडा में फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव पर गंभीर आरोप लगा है. दरअसल उनपर आरोप है कि वह और उनके कुछ करीबी लोग नोएडा में रेव पार्टियां आयोजित करते हैं, जिनमें प्रतिबंधित सांपों का जहर और विदेशी लड़कियां सप्लाई की जाती हैं. बता दें कि इस मामले को लेकर नोएडा में एफआईआर दर्ज होने के बाद एल्विश यादव का पहला बयान सामने आया है. वीडियो जारी कर एल्विश यादव ने कहा कि उनके ऊपर लगे आरोप बेबुनियाद हैं और वह जांच में यूपी पुलिस का सहयोग करेंगे.