Mirzapur Hadsa: बड़ा सड़क हादसा, पलट गई यात्रियों से भरी बस और एक साथ इतने लोग.. | Tak Live Video

Mirzapur Hadsa: बड़ा सड़क हादसा, पलट गई यात्रियों से भरी बस और एक साथ इतने लोग..

मिर्जापुर में बड़े सड़क हादसे के बाद हड़कंप मच गया. संत नगर थाना क्षेत्र के दादरी बांध के पास ये हादसा हुआ जिसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई. सवारियो से भरी बस बेकाबू होकर सड़क पर ही पलट गई. हादसे का मंजर इतना भयानक था कि सभी दंग रह गए. हादसे में तीन यात्रियो की मौत हो गई वहीं चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस हादसे में बस सवार लगभग 24 लोघ घायल हैं.