इनसे मिलिए. ये हैं जबरदस्ती ऑफिस में घुसे फाइल चेकर. जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हैं. लोग कह रहे हैं. फाइल्स तो ऐसे चेक कर रहे हैं मानो उड़का दल से हैं. जो एक दम से दफ्तर में घुसे और सीधे फाइल के पन्ने पलटने लगे. ऐसा लग रहा है मानों सारा ज्ञान एक बार में चट कर जाएंगे.अरे- अरे ये क्या. रिश्वत दी जा रही है. भइया ये बड़े सख्त रवैये के हैं.अभी रिश्वत से काम नहीं चलेगा. पहले पूरी की पूरी फाइल जांची जाएगी. उसके बाद बात करेंगे.