Deoria में फिर हो गया हत्याकांड, इस बार बलराम निषाद को बेरहमी से मार डाला.. | Tak Live Video

Deoria में फिर हो गया हत्याकांड, इस बार बलराम निषाद को बेरहमी से मार डाला..

देवरिया के थाना एकौना क्षेत्र के बनियापार गांव में मंगलवार को सुबह घर के बाहर लगे हैंडपंप से पानी भरने को लेकर एक ही परिवार के लोगों में विवाद हो गया. आरोप है कि चाची पानी भरने गयी तो युवक रामू विरोध करते हुए मारपीट करने लगा यहां तक की हैण्डपम्प को भी तोड़ दिया. आरोप है कि जैसे ही 70 साल के दादा बलराम निषाद पचलड़ी बंधे की तरफ टहलने निकले तो पोते रामू ने लाठी डंडे से पीटकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया वहीं भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई