Viral : गजब दुश्मनी निभाई.. प्रेमिका को मारने के लिए विदेश से चला आया ये शख्स! | Tak Live Video

Viral : गजब दुश्मनी निभाई.. प्रेमिका को मारने के लिए विदेश से चला आया ये शख्स!

प्रेम जिसे जब गुलज़ार ने लिखा, तो वो मौसकी बनी गई. लेकिन जब आजमगढ़ के प्रिंस यादव ने लिखा, तो मौत ही लिखा. वो ऐसी मौत, जो ना सिर्फ जघन्य, बल्कि घिनौना है. घृणित हैं. जी हां... आजमगढ़ के अहरौला थाना के पश्चिम पट्टी गांव के कुएं में एक लाश मिली...#Azamgarh #UPT041 #Viral