Noida Lift : ये क्या! अटकी लिफ्ट में छोले-भटूरों का कुछ नहीं बिगड़ा... |
एक ऐसी ही घटना नोएडा की ग्रीन आर्च सोसायटी में घटी. जहां अचानक बिल्डिंग की लिफ्ट फंस गई. लिफ्ट फंसी तो ऐसी फंसी कि 20 मिनट तक खुली ही नहीं. लेकिन जब ताम झाम निकालकर लिफ्ट को खोला गया तो उसमें से 3 लोगों के साथ कुछ अजूबा बाहर आया.