Elvish Yadav : एल्विश के लिए अब जारी हो गया नोटिस..अब तो आना ही पड़ेगा थाने! | Tak Live Video

Elvish Yadav : एल्विश के लिए अब जारी हो गया नोटिस..अब तो आना ही पड़ेगा थाने!

एल्विश यादव, वो नाम जो बीते दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है. यूट्यूबर और बिग बॉस फेम एल्विश यादव सांप का ज़हर सप्लाई करने के मामले में फंसे हुए हैं. मेनका गांधी के एनजीओ ने एक स्टिंग कर के आरोप लगाया है कि एल्विश रेव पार्टीज़ में सांप का ज़हर सप्लाई करने वाले गिरोह के साथ शामिल है. हालांकि एल्विश लगातार सिरे से इस आरोप को नकारता जा रहा है और खुद को बेकसूर बता रहा है. वहीं इसी के बीच एल्विश को लेकर नोएडा के डीसीपी का कहना है कि एल्विश को इस मामले पर बयान देने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है..