Om Prakash Rajbhar अब विपक्ष के साथ करने वाले हैं बड़ा खेल? कहा- 'INDIA वाले संपर्क में..'
सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ऐसे नेता हैं, जो खुद को दु मुंहिया सांप कहते हैं. फिलहाल, वो इस वक्त भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन में शामिल हैं, लेकिन कहते हैं कि इंडिया गठबंधन लोग उनके संपर्क में हैं.