बदायूं कांड पर सीएम योगी ने अपने पुराने स्टाइल में साफ़ जवाब दे दिया ! | Tak Live Video

बदायूं कांड पर सीएम योगी ने अपने पुराने स्टाइल में साफ़ जवाब दे दिया !

उत्तर प्रदेश का बदायूं कांड ने पूरे देश को हिला कर रख दिया... आरोपों के मुताबिक, साजिद और जावेद ने विनोद नाम के एक शख्स के घर में घुस कर उसके दो बच्चों की गाला रेत कर हत्या कर दी.. जिसके बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई... हालांकि घटना के तीन घंटे के अंदर ही आरोपी साजिद का एनकाउंटर कर दिया गया और दूसरे आरोपी जावेद ने बरेली पहुँच कर खुदको सरेंडर कर दिया...  …

...more