OP Rajbhar : ओपी राजभर ने बताया कि योगी जी मीटिंग करके आएंगे तब सब क्लियर होगा! | Tak Live Video

OP Rajbhar : ओपी राजभर ने बताया कि योगी जी मीटिंग करके आएंगे तब सब क्लियर होगा!

एनडीए सहयोगी और सुहेलदेव पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर का दावा 7 नवंबर के बाद होगा मंत्रिमंडल विस्तार का ऐलान, दिल्ली की बैठक में होगा फैसला.दिल्ली में कल लोकसभा चुनाव के लिए होने वाली यूपी पदाधिकारियों की बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा होगी जिसमें बीजेपी के बड़े नेता मौजूद रहेंगे.बीजेपी के लखनऊ में कल होने वाले दलित सम्मेलन पर कहा कि भाजपा ने दलित के 60 से ज्यादा दलित जातियों को अपने साथ शामिल किया है, केवल जाटव ही मायावती के साथ है जो बचा है.