राज्यसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी और अखिलेश यादव के खासम खास आलोक रंजन (यूपी के पूर्व मुख्य सचिव) की हार पर पल्लवी पटेल ने कहा, "मुझे इस बात का दुख जरूर है कि सपा का एक प्रत्याशी हार गया. लेकिन वो प्रत्याशी आलोक रंजन हैं, वो हारे हैं मुझे इस बात का कोई दुख नहीं है. क्योंकि यह वो व्यक्ति हैं, जिन्होंने पिछड़ों के है हक और अधिकारों को खत्म कर दिया था."