अपना दल कमेरावादी ने सपा के प्रत्याशियों के खिलाफ उतारे उम्मीदवार वापस लिए है. अपना दल कमेरावादी ने तीन सीटों पर अरने प्रत्याशी उतारे थे. वहीं पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए घोषित सीटों की सूची अग्रिम सूचना तक निरस्त कर दी है. बता दें कि सपा से लोकसभा सीटों पर बात नहीं बनने पर अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने बुधवार को मिर्जापुर सहित तीन सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. इसके कुछ देर बाद ही सपा ने मिर्जापुर सीट पर अपना प्रत्याशी उतार दिया था..