पीएम मोदी ने 05 फरवरी को राष्ट्रपति मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में जवाब दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने परिवारवाद को लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस को कटघरे में खड़ा कर दिया. उन्होंने परिवारवाद पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि एक ही परिवार के दस लोगों का राजनीति में आना बुरा नहीं है. हम तो चाहते हैं कि नए लोग और युवा राजनीति में आएं. अगर किसी परिवार में अपने बलबूते पर और जनसमर्थन से कई लोग राजनीतिक क्षेत्र में प्रगति करते हैं तो उसे हमने कभी परिवारवाद नहीं कहा है. लेकिन जो पार्टी परिवार से चलती है, जिस पार्टी के सारे फैसले परिवार ही करते हैं वो परिवारवाद है