यूपी पुलिस जहां डंका बजाते हुए अपराधियों को समेट देती थी. वहीं अब पुलिस वालों पर अपराधी भारी पड़ने लगे हैं. ये यूपी के कानपुर पुलिस का हाल है. यहां अब आए दिन पुलिस वालों पर ही हमला हो होने लगा है. अपराधी आए दिन बेलगाम होते जा रहे हैं. उनका जब मन कर रहा है तब पुलिस को ही रगड़ दे रहे हैं. कानपुर में अपराधी किस तरह से बेखौफ होते जा रहे हैं. ये तस्वीरें उसकी तस्दीक करती हैं. ये नजारा कानपुर के रावतपुर क्षेत्र का है जहां 22 तारीख को सूचना पर पीआरवी की गाड़ी तफ्तीश करने जा रही थी. कि तभी रास्ते में ही एक पत्थर सीधे आके गाड़ी के पीछे वाले शीशे पर गिरता है. और शीशा फटाक से चकनाचूर.