Prayagraj Bridge: CM योगी के हाथों हुआ जिस 66 करोड़ के पुल का उद्घाटन वो 10 घंटे भी नहीं टिका! | Tak Live Video

Prayagraj Bridge: CM योगी के हाथों हुआ जिस 66 करोड़ के पुल का उद्घाटन वो 10 घंटे भी नहीं टिका!

कोई एक दो करोड़ नहीं बल्कि पूरे 66 करोड़ लगे.इतनी भारी भरकम लागत से एक पुल बनकर तैयार होता है.इस भव्य-शानदार पुल का उद्धाटन करने खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करते हैं.कुल मिलाकर सब कुछ बढ़िया.लेकिन इस बढ़िया सटीक शानदार पुल की उम्र ज्यादा लंबी नहीं थी