School Viral News : प्रिंसिपल साहब स्कूल में लेकर घूम रहे थे बंदूक..विरोध करने पर झगड़ भी पड़े? | Tak Live Video

School Viral News : प्रिंसिपल साहब स्कूल में लेकर घूम रहे थे बंदूक..विरोध करने पर झगड़ भी पड़े?

ये पूरा मामला है अलीगढ़ के लोधा थाना इलाके के हयातपुर बिझेड़ा गांव का जहां एक प्राइमरी स्कूल का प्रिंसिपल स्कूल के अंदर ही बंदूक लेकर घूम रहा था जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर अब हद से ज्यादा वायरल है..बंदूक के साथ घूमते प्रिंसिपल को देखकर वहां गांववाले इकट्ठा हो गए जिसके बाद भारी हंगामा मौके से देखने को मिला..