यूपी में चंदौली के रास्ते 16 फरवरी को न्याय यात्रा दाखिल होगी, और अगले दिन यानी 17 फरवरी को राहुल गांधी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनाव क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे. शहर में 12 किलोमीटर की यात्रा के बाद राहुल गांधी भदोही रवाना हो जाएंगे. वाराणसी पहुंच कर वो काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे और लोगों को संबोधित भी करेंगे.
राहुल गांधी उत्तर प्रदेश में लखनऊ से अलीगढ़ होते हुए आगरा तक जाएंगे, लेकिन पश्चिम यूपी में उसके आगे नहीं जाएंगे. बल्कि, आगरा से मध्य प्रदेश के लिए निकल जाएंगे. पश्चिम यूपी को स्किप करने की वजह जयंत चौधरी का पाला बदलकर एनडीए में चला माना जा रहा है, लेकिन ये बात भी आसानी से हजम नहीं हो रही है.