विधानसभा की कार्यवाही के दौरान राजा भैया ने अखिलेश यादव की बात का ऐसा जवाब दिया कि हर कोई देखता रह गया. दरअसल, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश करते हुए एक कविता की कुछ पंक्तियां पढ़ी जिसपर अखिलेश यादव ने सवाल उठा दिया. अखिलेश यादव ने कहा कि अल्लामा इकबाल की कविता की मेन लाइनों को हटाकर सिर्फ 2 ही पढ़ी गई.इसपर राजा भैया ने अखिलेश यादव को घेर लिया.