जनसत्ता लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया जब बोलते हैं तो सब देखते रह जाते हैं. एक बार फिर राजा भैया ने विधानसभा में ऐसा जोरदार भाषण दिया कि पूरा सदन तालियों से गूंजने लगा.. और सदन में लगने लगे जय श्री राम के नारे.. राजा भैया ने राम जन्मभूमी, काशी ज्ञानवापी और मथुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि का जिक्र करते हुए कड़े अंदाज में कहा कि 'दीवार के ऊपर गुंबद बना देने से साफ है कि यह गंगा जमुनी तहजीब नहीं है.