कुंडा से विधायक और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया अपनी पत्नी भानवी सिंह से तलाक मामले को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल, राजा भैया और भानवी सिंह दोनों ने ही एक दूसरे के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं, अब भानवी सिंह ने ‘X’ पर एक नया पोस्ट किया है, जिससे सनसनी मच गई है. दरअसल, भानवी सिंह ने अपने पोस्ट में कहा है कि उनके खिलाफ झूठी FIR करने के साथ-साथ उन्हें अरेस्ट करने की धमकी दी गई है.