Rampur Hatyakand: हिस्ट्रीशीटर विनोद को देर रात किसने शमशान में ही मार डाला? | Tak Live Video

Rampur Hatyakand: हिस्ट्रीशीटर विनोद को देर रात किसने शमशान में ही मार डाला?

रामपुर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां मिलक कोतवाली क्षेत्र में देर रात एक हिस्ट्रीशीटर विनोद कश्यप की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई. और इस हत्याकांड के पीछे के आरोपियों के नाम जानकर पुलिस भी दंग रह गई. दरअसल, हिस्ट्री शीटर विनोद कश्यप पर बहुत से मुकदमे दर्ज थे. लेकिन देर रात लगभग 1 बजे उसे मौत के घाट उतार दिया गया. बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड के पीछे कोई और नहीं बल्कि हिस्ट्रीशीटर के चाचा और उसके भाई हैं. सभी ने मिलकर लाठी डंडों से हस्ट्रीशीटर को जमकर पीटा और फिर धारदार हथियार से हमला कर उसे मार डाला.