Rampur Viral: घूस ले रहे थे साहब लेकिन बुरी तरह से पकड़े गए और फिर.. | Tak Live Video

Rampur Viral: घूस ले रहे थे साहब लेकिन बुरी तरह से पकड़े गए और फिर..

रामपुर में एंटी करप्शन की टीम ने एक चौकी प्रभारी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. दरअसल एक मामले में पीड़ित शख्स अकरम से चौकी प्रभारी ने घूस के तौ पर 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जिसको लेकर अकरम ने जागरुकता दिखाते हुए मामले की शिकायत मुरादाबाद एंटी करप्शन टीम से कर दी. फिर प्लान के मुताबिक अकरम चौकी इंचार्ज को 10 हजार की रिश्वत देने पहुंचा. जैसे ही अकरम ने 10 हजार रुपए की रिश्वत चौकी प्रभारी सुधीर कुमार को दी तुरंत ही एंटी करप्शन की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों सुधीर कुमार को गिरफ्तार कर लिया.