दरअसल 11 फरवरी को समीक्षा अधिकारी Review Officer और सहायक समीक्षा अधिकारी Assistant Review Officer के 411 पदों के लिए एग्जाम कंडक्ट करवाया गया. ये एग्जाम दो पाली में करवाया गया, सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और फिर दोपहर 2.30 बजे से 3.30 बजे तक. सभी तैयारियां पूरी थी. सूबे के 58 जिलों के 2387 एग्जाम सेंटर पर 10,76,004 अभ्यर्थी एग्जाम देने वाले थे. जिसमें कुल उपस्थिति लगभग 64 फीसदी रही. लेकिन तभी ये वीडियो वायरल होता है.