रामपुर से लेकर मुरादाबाद तक समाजवादी पार्टी के टिकट को लेकर सियासत तेज है. जहां एक तरफ रामपुर में आजम खान की नाराजगी के मद्देनजर सपा की स्थानीय यूनिट ने चुनाव के बहिष्कार का ऐलान कर दिया है तो वहीं मुरादाबाद से नामांकन कर चुके सांसद एसटी हसन का टिकट कटने जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी अब मुरादाबाद से रुचि वीरा को मैदान में उतारने जा रही है. वहीं, राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चा है कि एसटी हसन को रामपुर से टिकट दिया जा सकता है. यूपी तक से बातचीत में रुचि वीरा ने स्पष्ट कहा है कि सपा के आदेश पर वह आज यानी 27 मार्च को मुरादाबाद से नामांकन करने जा रही हैं