Seema Haider: सचिन के लिए रखा सीमा हैदर ने करवाचौथ का व्रत पर लहंगा किसी और ने कर दिया गिफ्ट!
इस बार सीमा हैदर ने करवाचौथ का व्रत भी रखा.ये सीमा का सचिन से शादी के बाद पहला करवाचौथ था.दरअसल पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते सचिन के प्यार में ग्रेटर नोएडा आई सीमा हैदर किसी भी त्योहार को मनाने का मौका नहीं छोड़ रही है.