शंकराचार्य ज्ञानवापी के वजूखाने में मिले कथित शिवलिंग की परिक्रमा करना चाह रहे थे. ये वही प्रतिबंधित एरिया है जहां जाने की इजाजत नहीं है. अब शंकराचार्या जिद्द पर अड़े तो प्रशासन ने उन्हें नजरबंद कर दिया. शंकराचार्या का कहना है कि वो ज्ञानवापी के वजूखाने में मिले कथिथत शिवलिंग की बाहर से ही परिक्रमा करना चाहते हैं, वहीं अब शंकराचार्य ने नमाज पढ़ने वालों पर सवाल उठा दिए हैं, क्या है इसका कारण?