लोकसभा चुनाव में अब थोड़ा ही वक्त रह गया है और ऐसे में तमाम पार्टियों ने अपनी अपनी चुनावी तैयारियां शुरु कर दी हैं.. सभी पूरी तरह से कमर कसकर मैदान में उतर चुके हैं..ऐसे में समाजवादी पार्टी ने इंडिया एलाइंस से गठबंधन के बाद बदायूं से अपने चाचा और सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव को मैदान में उतारा है..इस सीट की सबसे दिलचस्प बात ये है कि इसी सीट से पहले अखिलेश ने धर्मेन्द्र यादव को मैदान में उतारा था..लेकिन बाद में अपना फैसला बदलते हुए ये सीट चाचा को सौंप दी और इसी के साथ उन्हें सौंप दी बदांयू सीट जीतकर सपा की झोली में डालने की ज़िम्मेदारी..