UP By Election : जब मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश को कहा,'जाओ देखकर आओ कैसे सड़क बनाई जाती है' | Tak Live Video

UP By Election : जब मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश को कहा,'जाओ देखकर आओ कैसे सड़क बनाई जाती है'


मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव को लेकर सियासी दलों ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है. मैनपुरी समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है और इस गढ़ को बचाने के लिए सपा अपनी पूरी ताकत लगा रही है. उपचुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को शिवपाल यादव का साथ भी मिल गया है..#AkhileshYadav #ShivpalYadav #UPT049