भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले NDA को सत्ता से बेदखल करने की मंशा से बने 'INDIA' ब्लॉक में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. बीते दिनों ब्लॉक के बड़े पार्टनर्स में से एक बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पाला बदलकर NDA का दामन थाम लिया था. वहीं, अब खबर है कि ब्लॉक के एक और साथी और राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी भी कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा है कि जयंत भी NDA कैंप का हिस्सा बन सकते हैं, क्योंकि भाजपा ने उन्हें यूपी में 4 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है. हालांकि जयंत के सहयोगी सपा की ओर से इस खबर को केवल अफवाह बताया जा रहा है.. चाचा शिवपाल यादव से जब इसपर सवाल किया गया तो उनका कहना था.