Sonbhadra news : एकदम हाइटेक तरीके से घूस ले रहे थे जनाब..लेकिन किस्मत में फंसना ही लिखा था! | Tak Live Video

Sonbhadra news : एकदम हाइटेक तरीके से घूस ले रहे थे जनाब..लेकिन किस्मत में फंसना ही लिखा था!

उत्तर प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार मुक्त यूपी को लेकर तमाम दावें कर ले, लेकिन सोशल मीडिया के इस दौर में हकीकत सामने आ ही जाती है। जैसे इन साहब को दी देख लीजिए। रिश्वत लेने में इतना व्यस्त थे कि इन्हें पता ही नहीं चला कि इनकी कारगुजारियों को कोई मोबाइल कैमरे में कैद कर रहा है।