पिछले काफी वक्त से मीडिया से गायब रहीं नेता जी की छोटी बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव..जब कैमरे के सामने आईं तो..फट पड़ी..एकदम फायर हो गईं..सपा के एक नेता और उनके एक बयान पर..दरअसल अपर्णा का ये गुस्सा है सपा के सारथी बने घूम रहे स्वामी प्रसाद मौर्य पर..स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरित मानस पर विवादित बयान दिया तो सियासी भूचाल सा आ गया और ऐसे में अपर्णा यादव ने भी स्वामी को बता दिया निकृष्ट सोच का प्राणी #UPT032