सहारा चीफ को लोग सहाराश्री के नाम से भी जानते थे. सहाराश्री सुब्रत रॉय ने फर्श से अर्श तक का सफर तक किया था. उनकी जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव वाली रही. सुब्रत रॉय का उत्तर प्रदेश से भी खास नाता रहा था. दरअसल वैसे तो सुब्रत रॉय का जन्म बिहार में हुआ था. मगर उन्होंने अपनी कर्मभूमि यूपी को ही बनाया और यूपी से ही उन्होंने अपने कारोबार का प्रारंभ किया.