Cricket World Cup 2023 : टीम इंडिया के लिए बच्चों की अब तक की सबसे अनोखी विश..देखकर हो जाएंगे खुश! | Tak Live Video

Cricket World Cup 2023 : टीम इंडिया के लिए बच्चों की अब तक की सबसे अनोखी विश..देखकर हो जाएंगे खुश!

पूरे देश में इस वक्त वल्ड कप की धूम चल रही है..सभी के सिर विश्व कप का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है..पूरा देश टीम इंडिया की जीत के लिए दुआ कर रहा है..ऐसे में छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बच्चे कैसे टीम इंडिया को चियर करने में पीछे रह जाएं..और टीम इंडिया की जीत की दुआ मांगते ये बच्चे हैं हरदोई के फैजुल्लापुर बेसिक शिक्षा स्कूल के..दरअसल भारत के वर्ल्ड कप फाइनल में पहुँचते ही जहां देशभर के लोग उत्साहित है वहीं ग्रामीण इलाकों के छोटे छोटे बच्चे भी उत्साह से भरे हुए है। भारत की जीत के लिए ग्रामीण इलाकों के बच्चों ने सरस्वती देवी की पूजा करके भारत की जीत के लिए प्रार्थना की गई..