Samajwadi Party और कांग्रेस के बीच बढ़ गई तल्खियां, लेकिन अबकी बार मुद्दा है कुछ और ही...
कांग्रेस सपा के बीच की तल्खियां अभी थमी नहीं थीं कि फिर एक मुद्दे पर दोनों के बीच तकरार होने को है... लेकिन इस बार का मुद्दा मध्यप्रदेश या उत्तराखण्ड का बागेश्वर या कमलनाथ से नहीं बल्की सीधे दक्षिण भारत के तेलंगाना से चलकर आता हुआ दिख रहा है.