Akhilesh Yadav पर उलटा पड़ा 'फोन टैपिंग' का वार, BJP नेता ने दी खुली चुनौती... | Tak Live Video

Akhilesh Yadav पर उलटा पड़ा 'फोन टैपिंग' का वार, BJP नेता ने दी खुली चुनौती...

लोकसभा चुनाव 2024 की आहट तेज़ है. इसी बीच कुछ सियासी घटनाक्रम भी घटित हो रहे हैं जिनपर राजनीति तेज़ है. बीते दिन यानि मंगलवार को कुछ विपक्षी नेताओं ने इस बात की शिकायत की कि उनके आईफोन हैक करने की कोशिश की जा रही है.कई विपक्ष के नेताओं ने एप्पल फोन के जरिए नोटिफिक्शन को शेयर करते हुए दावा किया सरकार द्वारा उनके फोन को हैक किया जा रहा है और उनकी जासूसी की जा रही है.