कानपुर में दो छात्र अपने भाई का बर्थडे केक लेने जा रहे थे, तभी उनकी बाइक पुलिस वालों की बाइक से लड़ गई. इसके बाद पुलिस वाले उनको मारते हुए थाने लाए, जहां दोनों को लॉकअप में बंद कर दिया. पुलिस ने दोनों मौसेरे भाइयों को ही आपस में लड़ाई करता दिखाकर 151 की धारा में चालान कर दिया.