बात नकल की जो होती है तो बचपन की ये लाइन याद आती है..नदी किनारे सांप है नकल करना पाप है..लेकिन अब नकल पाप के साथ-साथ देशद्रोह भी है..जी बिलकुल सही सुन रहे हैं..यूपी में नकल करना देशद्रोह होगा..दरअसल, यूपी में अब 10वीं और 12वीं के बोर्ड एक्जाम के दौरान नकल करते हुए पकड़े जाने पर NSA यानि रासुका लगेगा..साथ ही नकल करने वाले,नकल करवाने वाले,या नकल में किसी भी तरह की मदद करने वाले की संपत्ति भी जब्त कर ली जाएगी.