UP Police : 6 साल पहले हुई किसान की मौत की जांच पर इतनी बार हुआ खेल, अब जाकर CBCID पर उठे सवाल! | Tak Live Video

UP Police : 6 साल पहले हुई किसान की मौत की जांच पर इतनी बार हुआ खेल, अब जाकर CBCID पर उठे सवाल!

हत्याकांड का आरोपी दबंग और रसूखदार हो तो एक दो बार नहीं 14 बार बदल जाती है जांच. यूपी पुलिस के सीबीसीआईडी में जांच बदलने का अनोखा खेल उजागर हुआ.अब जांच के लिएआदेश दे दिए गए है. गोंडा में दलित बुजुर्ग के हत्याकांड में वादी मुकदमा का फर्जी अंगूठा लगाकर 6 साल में 14 बार बदली गई थी जांच.मुख्यमंत्री से की गई शिकायत तो प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने सीबीसीआईडी में जांच बदलने पर जांच के लिए दिए गए आदेश...