Snake Venom के मामले में यूपी पुलिस करेगी ये बड़ी कार्रवाई, अब यहां होगी जांच... | Tak Live Video

Snake Venom के मामले में यूपी पुलिस करेगी ये बड़ी कार्रवाई, अब यहां होगी जांच...

एनसीआर में बढ़ते नशेबाजी ने पुलिस और नारकोटिक्स विभाग की कलई खोल कर रख दी है। अब रेव पार्टी के इस डार्क नेट पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू हो गई है। दावों की माने तो नोएडा पुलिस के हाथ जो स्नेक वेनम यानी सांप का जहर लगा है अब उसकी जांच लखनऊ के एक लैब में किया जाएगा। ताकि पता चल सके कि इस जहर की इंटेंसिटी कितनी है और ये कितना लीथल है।