UP Viral News: बाराबंकी में दारोगा को गिरा-गिराकर बुरी तरह से पीट दिया, चौकी इंचार्ज लाइन हाज़िर.. | Tak Live Video

UP Viral News: बाराबंकी में दारोगा को गिरा-गिराकर बुरी तरह से पीट दिया, चौकी इंचार्ज लाइन हाज़िर..

यूपी के बाराबंकी में दरोगा की पिटाई के मामले में पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह सख्त हुए और हमला करने वालो पर मुकदमा दर्ज करवाया. लेकिन जब जांच हुई तो मेले के प्रभारी, लालपुर करौता चौकी इंचार्ज की लापरवाही सामने आई. जिसके बाद कप्तान दिनेश सिंह ने उन्हें लाइन हाजिर कर दिया और जिन लोगो ने पुलिस टीम और दरोगा राजाराम पर हमला किया था उसमे से तीन लोगो को पकड़ कर जेल भेज दिया.