यूपी के ग्रेटर नोएडा में एक महिला ने अपने पति को प्रेमिका के साथ पकड़ लिया. महिला पुलिस और परिजनों के साथ पहुंची थी. महिला ने पति को थप्पड़ भी जड़े, मौके पर मौजूद पुलिस ने उसे रोक लिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.