Viral : जर्जर हो चुके घर में सो रहा था परिवार, अचानक गिरी छत.. भाई ने पहले भी मना किया था.. | Tak Live Video

Viral : जर्जर हो चुके घर में सो रहा था परिवार, अचानक गिरी छत.. भाई ने पहले भी मना किया था..

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ा मामला सामने आया जहां एक जर्जर मकान गिर जाने की वजह से 5 लोगों की मौत हो गई.. शनिवार यानी 16 सितंबर को लखनऊ के आलमबाग के आनंद नगर फतेहअली चौराहे के किनारे बनी सालों पुरानी रेलवे कॉलोनी में एक मकान गिर गया, जिसमें दबकर घर में रहने वाले 5 लोगों की मौत हो गई और मरने वालों में 3 बच्चे भी शामिल थे...