RLD चीफ जयंत चौधरी का बीजेपी के साथ जाना लगभग तय माना जा रहा है. ऐसे में यूपी की सियासत में मानों भूचाल सा आ गया है. और इसी को लेकर अब चाचा शिवपाल यादव का बयान सामने आ गया है. दरअसल, शुक्रवार को मोदी सरकार ने RLD चीफ जयंत चौधरी के दादा और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिह को भारत रत्न देने का ऐलान कर दिया. सरकार के इस ऐलान के बाद एक तरफ जयंत चौधरी ने राज्यसभा में ही पीएम मोदी की जमकर तारीफ कर दी तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष भारत रत्न के ऐलान की टाइमिंग पर सवाल उठा रहा है. कांग्रेस ने जयंत पर सौदेबाजी का आरोप लगाया तो वहीं शिवपाल यादव ने भी बड़ा बयान दे दिया.