इस दृश्य को देख कर कुछ पल के लिए आप सोच में पड़ जाएंगे। सोचेंगे कि देखिए धर्म के नाम पर मरने मारने को आतुर लोग आज अपने धर्म को लेकर क्या संदेश दे रहे हैं। ये वीडियो है औरैया जिले के अरवा कटरा इलाके का जहां हर साल की तरह इस साल भी रामलीला मंचन चल रहा है। भगवान राम का स्वरूप लिए कलाकार ने सत्य, न्याय और बलिदान की बात जैसे ही खत्म की, पीछे से कुछ महिलाएं मंच पर पहुंच गई और लगी ठुमके लगाने।