शुक्रवार यानी 02 फरवरी को देर शाम पुरानी जमीन की पैमाइश के बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया और मां फरीन, बेटे हम्ज़ला और फरहीन के देवर मुनीर अहमद खान उर्फ ताज की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या किसी और ने नहीं बल्कि फरहीन के सगे चचिया ससुर लल्लन खान और उसके बेटे ने अपनी लाइसेंसी राइफल से ताबड़तोड़ 5 गोली मारकर कर दी. इस हत्याकांड का सीसीटीवी सामने आया तो सीसीटीवी में एक 70 साल का बुजुर्ग राइफल चलाते नजर आया आ रहा है. बताया गया 70 साल का बुजुर्ग कोई और नहीं लखनऊ का पुराना हिस्ट्रीशीटर लल्लन खान है. इनके रौब और तूती के बारे में फरीन के एक रिश्तेदार बताते हैं.