यूपी के हरदोई में नारी शक्ति वंदन सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने करीब 18 मिनट के संबोधन में महिला संबंधी योजनाओं का जमकर बखान किया और महिलाओं को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहली बार देश के राजनीतिक एजेंडे का हिस्सा महिलाएं बनी।सरकार ने तमाम योजनाएं महिलाओं को ध्यान में रखकर बनाई है ताकि आधी आबादी को उनका हक मिल सके।इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 541 करोड़ की 217 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.