पूरे देश में नवरात्र की धूम है..चारों ओर माता के गाने बज रहे हैं..जयकारे लग रहे हैं..सभी धूमधाम से नवरात्र के इस पावन पर्व को मना रहे हैं..क्या आम आदमी क्या नेता..सभी नवरात्रि में माता के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं..इसी बीच उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी धूमधाम से नवरात्रि मना रहे हैं.