उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है. बता दें कि अमेठी जिले का एक मार्मिक वीडियो कुछ दिन पहले खूब वायरल हुआ था. उसमें जोगी के भेष में युवक सांरगी बजाते हुए गाने गाता दिखा. पता चला कि युवक 22 साल पहले घर से भाग गया था और अब जोगी बनकर लौटा है. घरवाले बेटे को वापस पाकर खुशी के आंसू नहीं रोक सके. हालांकि कहानी में बड़ा ट्विस्ट है. मामले की जांच-पड़ताल के लिए पुलिस को सूचना दी. इसके बाद उसकी सच्चाई सामने आई और पता चला कि वो अरुण उर्फ पिंकू नहीं मुस्लिम युवक नफीस है.