साल 2022 का आखिरी सूर्य़ ग्रहण 25 अक्टूबर को लगने जा रहा है.

 यह सूर्य ग्रहण भारत समेत दुनिया के कई हिस्सों में देखा जा सकेगा.

   सूर्य ग्रहण का सूतक सुबह 4 बजे लग चुका है.

 यह सूर्य ग्रहण भारत के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों अच्छे से देखा जा सकेगा.

 भारत की राजधानी  दिल्ली अलावा बेंगलुरू, कोलकाता, चेन्नई, उज्जैन, वराणसी  और मथुरा से देखा जा सकता है.

 इसक अलावा भारते के पूर्वोत्तर राज्य के मेघायल और असम के हिस्सों में दिखा जा सकता है.

Want more stories
like this?