साउथ सुपरस्टार प्रभास की नई फिल्म आदिपुरुष के टीजर को लेकर बवाल शुरू हो गया है.

 इस फिल्म के टीजर में दिखाए गए किरदारों को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है.

 डायरेक्टर ओम राउत के निर्देशन में बनी यह फिल्म रामायण पर आधारित है.

इस फिल्म में राम (प्रभास) और रावण (सैफ अली खान) के किरदार में दिख रहे हैं.

 इस फिल्म में सैफ अली खान के रावण वाले लुक को लेकर सबसे से ज्यादा बखेड़ा खड़ा हुआ है.

रावण बने सैफ के स्पाइक्स वाले बाल हैं और साइड से कट है और काजल लगा रखा है.

 इस फिल्म में हनुमान का रोल मराठी अभिनेता देवदत्त गजानन नागे निभा रहे हैं और फिल्म में हनुमान के लेदर पहनने पर हंगामा मचा हुआ है.

यह फिल्म अगले साल 12 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Want more stories
like this?